Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस फिजियोथेरेपी कालेज में वार्षिक खेल और सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन

Ghaziabad :- आई0टी0एस फिजियोथेरेपी कॉलेज में वार्षिक इंटर बैच स्पोर्ट्स मीट - जोश   का आयोजन 5 और 6 मार्च 2025 एवं सांस्कृतिक समारोह- ध्वनि का आयोजन 7 मार्च को किया गया। 
श्री अर्पित चड्ढा जी, वाइस चेयरमैन आई0टी0एस0-दी एजूकेशन ग्रुप ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ0 एम0 थंगराज, प्रधानाचार्य - आई0टी0एस फिजियोथेरेपी कालेज के साथ किया। 
स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में इनडोर और आउटडोर खेलों के कई व्यक्तिगत और टीम खेल कार्यक्रम आयोजित किये गए। इन्डोर खेलों में शंतरज, केरम, टेबल टैनिस और बैडमिंटन शमिल थे। लड़कियों के लिए थ्रोबाल और खो-खो, लड़कों के लिए वॉलीबाल, फुटबाल व क्रिकेट आउटडोर खेलों के रूप में कराये गये थे। 
खो-खो की विजेता बी0पीटी0 पचंम सेमेस्टर की छात्राएॅ रही। जबकि थ्रोबाल में छठवां सेमेस्टर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्षन करके प्रथम स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल में प्रथम सेमेस्टर अव्वल रहें एवं क्रिकेट में छठवां सेमेस्टर की टीम ने बाजी मारी मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अदनान एवं बेस्ट एथलीट आर्यन को दिया गया। 
सभी खिलाड़ियों की सहायता के लिए स्वयंसेवकों ने पूरे कार्यक्रम में कड़ी मेहनत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और आई0टी0एस फिजियोथेरेपी के प्रधानाचार्य डॉ0 एम0 थंगराज के स्वागत संबोधन के साथ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग ग्रुप सिंगिंग, स्किट और शॉर्ट फिल्म शामिल थें। सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया।
प्रतियोगिताओं के विजेता सोलो डांस में स्नेहा एवं मलिका, ग्रुप डांस प्रथम सेमेस्टर, सोलो सिंगिंग तेजल, ग्रुप सिंगिंग एवं स्क्टि में छठवां सेमेस्टर एवं शार्ट फिल्म में भी छठवां सेमेस्टर अव्वल रहे।
सभी छात्रों ने इतना अच्छा अवसर देने के लिए श्री अर्पित चड्ढा जी का धन्यवाद किया। श्री अर्पित चड्ढा जी ने हमेशा पाठ्येत्तर गतिविधयों के संगठन का समर्थन किया है और छात्रों को शारीरिक रूप  से फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ