Ghaziabad :- आरसीसीवी कॉलेज में ICT Academy , Tamilnadu द्वारा 10 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक बी.कॉम छात्राओं के लिए "रिटेल टीम लीड" कौशल पर 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को खुदरा उद्योग में आवश्यक नेतृत्व और प्रबंधन कौशल प्रदान करना था, जिससे वे अपने करियर में आगे बढ़ सकें और प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल कर सकें।
ICT academy के समन्वयक सत्येंद्र नारायण और प्रशिक्षिका रेणुका मुखोपाध्याय ने 66 छात्राओं को retail उद्योग में आवश्यक तकनीकी और सॉफ्ट स्किल्स की व्यापक जानकारी दी। साथ ही, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग और अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर पर भी विशेष सत्र आयोजित किए गए, ताकि छात्राएं आधुनिक व्यापार और तकनीकों में निपुण बन सकें।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शालू भसीन और श्रीमती गीतांजलि खुराना के मार्गदर्शन में किया गया, जिन्होंने छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया। प्राचार्य डॉ. नीतू चावला ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बी.कॉम छात्राओं को रिटेल प्रबंधन के क्षेत्र में दक्ष बनाने में मदद करेगा, जिससे वे अपने करियर में अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगी।
0 टिप्पणियाँ