Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस डेंटल कॉलेज द्वारा फरवरी, 2025 माह में लगभग 5000 मरीजों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाये गये

Ghaziabad :- आईटीएस डेन्टल कॉलेज, मुरादनगर गाजियाबाद द्वारा जनवरी, 2025 माह मे मरीजों के लिए गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों अर्थात मथुरापुर, आकाषनगर, बड़ागांव, भोजपुर, लोनी, जावली, ड़िन्डार, काजीपुरा, मोहन नगर, फरूकनगर, नंदग्राम, रावली, रजापुर, नूरपुर, रटोल, डासना आदि के साथ-साथ राज एम्पायर, एससीसी सेपहायर, ऑफीसर सिटी 1 और मेट्रो हॉमस जैसी गाजियाबाद की विभिन्न सोसायटियों में भी विभिन्न दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा जरूरतमंद लोगों को दंत चिकित्सा सेवा प्रदान की गयी।
 
शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अपना उपचार कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर विभिन्न दंत उपचार किये गये। संस्थान के 21 से अधिक दंत विशेषज्ञों की टीम ने दंत शिविर में लगभग 5000 लोगों की मौखिक स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की तथा आवश्यक उपचार बताये। विशेष रूप से दांतों की सड़न, मसूड़ों की बीमारियों, दंत फ्लोरोसिस और उन्हें रोकने के उपायों पर जोर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें कैरियोजेनिक खाद्य पदार्थो के बारे में शिक्षित किया गया जो दांतों की सड़न पैदा कर सकते है। इसके बाद उन्हें मौखिक रोगों से संबंधित उकने प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इसके बाद शिविर स्थल पर मरीजों के दांत निकाले गये, दांतो की सफाई करायी, दांतों की सड़न को रोकने के लिए एपीएफ जैल लगाना और और मरीजों का एक्स-रे तथा दांतो मे मसाला भी भरा गया। इसके साथ मरीजों को तंबाकू समाप्ति पर परामर्ष भी दिये गये। इसके अतिरिक्त मरीजों को संस्थान में प्रदान किये जाने वाले उन्नत उपचार जैसे डेन्टल इंप्लांट, लैमिनेट्स, वेनीर्स, माइक्रोस्कोपिक रूट कैनाल ट्रीटमेंट, ब्रेसेस, एलाइनर्स, टीथ व्हाइटनिंग, हेयर ट्रांसप्लांट आदि के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही संस्थान द्वारा मरीजों के लिए एक निशुल्क बस सेवा की सुविधा भी प्रदान की गयी है। इसके अलावा संस्थान ने फरवरी माह में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया जिसमें शिविर स्थल (मथुरापुर गांव और कस्बा मुरादनगर), वृद्धाश्र्रम एवं गॉव सुल्तानपुर में कैंसर की रोकथाम के उद्देष्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान की ओपीडी में माइक्रो-ग्रुप जागरूकता सहित कई कार्यक्रम किये गये, तथा शिविर स्थल पर आने वाले सभी रोगियों को मौखिक कैंसर के बारे में पर्चे बांटे गये तथा धुम्रपान की आदतों को छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया गया।

आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से इन स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसके लिये सभी मरीजों ने संस्थान का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ