Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई.टी.एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में फार्मा अन्वेषण 2025 का आयोजन

Ghaziabad :- आई.टी.एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में फार्मा अन्वेषण 2025 राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री संदीप सोनी, श्री सुरिन्द्र सूद, डायरेक्टर-पीआर, आई.टी.एस -द एजुकेशन ग्रुप, कॉलेज के निदेशक डॉ सादिश कुमार एवं फैकल्टी मेंबर ने सरस्वती वंदना के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया।

प्रो0 महादेव लाल श्राफ की जयंती के सम्मान में 6 मार्च, 2025 को राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का विषय फार्मा और फार्मेसी प्रैक्टिस में उद्यमिता और स्टार्टअप नवाचार इन्क्यूबेशन केन्द्रों और फार्मास्युटिकल स्टार्टअप को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर श्री  सुरिन्द्र सूद डायरेक्टर पी0 आर0 आई.टी.एस दि एजुकेशन ग्रुप ने कहा कि उन्होंने का कि आज का युग आधुनिक फार्मेसी 200 सी0ई0 में फार्मेसी के क्षेत्र में इन्वेंशन की आवश्यकता है। आज किताब के ज्ञान के साथ.साथ आइडेशन की जरूरत है तथा छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फार्मेसी के क्षेत्र में उपयोग की जानकारी से अपने एक अच्छा करियर बना सकते है।

मि0 शुभदीप यादव ने प्रो0 एम0 एल0 श्रॉफ के फार्मेसी के क्षेत्र में योगदान के बारे में बताया।

डॉ एस0 सदीश ने नेशनल फार्मेसी शिक्षा दिवस तथा प्रो0 एम एल श्रॉफ के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने संस्थानों से एन0ई0पी0 2020 के कार्यान्वयन पर उद्योग विशेषज्ञों से सुझाव मांगने का अनुरोध किया है।

श्री संदीप सोनी सलाहकार सीएक्सओ फार्मा इंडस्ट्री ने कहा कि आज हम जीवन में मान्यता पर्याप्त ज्ञान आप अपने आस.पास क्या समझते है तथा अनुभव पर संभावना लागू करके अनुक्रमण का नया तरीका अपना सकते है। कार्यक्रम के अंत में मि0 मनीष कुमार ने इस कार्यक्रम के मैनेजमेंट व फैकल्टी व छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर  डॉ0 आर0 पी0 चड्ढा चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा वाइस चेयरमैन, आई.टी.एस दि .एजुकेशन ग्रुप ने छात्रों व अध्यापकों  को इस कार्यक्रम की बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि देश में सर्वोत्तम फार्मेसी शिक्षा प्रदान के लिए एक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाना समय की मांग हैं।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ0 मनोज कुमार शर्माए मिस0 स्वाति वर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ