Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता के द्वारा वैश्य एकता समिति गाजियाबाद ने 82 वां मासिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया

गाजियाबाद। वैश्य एकता समिति गाजियाबाद द्वारा दुर्गा वाशिंग पाउडर परिसरए पारस होटल के पीछे, अम्बेडकर रोड कालकागढ़ी चौक पर 82 वां मासिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता व चेयरमैन दुर्गा वाशिंग पाउडर के सौजन्य से आयोजित परिचय सम्मेलन में देश भर से युवाओं ने भाग लिया। समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने सभी सभी को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से यह सम्मेलन हर माह सफलतापूर्वक हो रहा है। प्रत्येक माह 50-60 नये रजिस्टेज्शन फार्म का सहयोग सदैव मिलता रहा है तथा 14.16 रिश्ते भी तय हो जाते हैं।

समिति द्वारा विवाह योग्य वैश्य युवक युवती हेतु परिचय सम्मेलन के साथ. साथ ब्राह्मण एवं अन्य वर्ग के युवक एवं युवती हेतु भी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा

है।

महासचिव व संयोजक अजय कुमार गोयल ने सभी प्रत्याशियों का मंच के माध्यम से परिवार सहित परिचय कराया। उन्होंने बताया कि इस माह परिचय सम्मेलन में 75 नये प्रत्याशियों के पंजीकरण हुए एवं पत्रिका में पूर्व पंजीकृत प्रत्याशियों से सम्पर्क करने पर 17 प्रत्याशियों के वैवाहिक सम्बन्ध तय होने की जानकारी प्राप्त हुई है। युवती प्रत्याशियों द्वारा मंच पर परिचय देने के उपरांत उन्हें पुरूस्कार देकर

सम्मानित भी किया गया। पत्रिका के संपादन का कार्य अनुराग अग्रवाल ने किया। सम्मेलन को सफल बनाने में नीरू अग्रवाल, राकेश मित्तल, बुद्धगोपाल गोयल, भारती अग्रवाल, बी एन अग्रवाल, हरस्वरूप सिंघल, रविन्द्र गर्ग, अंशु बंसल, कैलाशचंद गोयल, प्रहलाद गोयल, मुकेश मित्तल, विजेन्द्र गर्ग लोहे वाले तथा राजीव अग्रवाल, महेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मी नारायण सिंघल, राधारमण अग्रवाल, राजेश गुप्ता आदि पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ