Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वीर चक्र प्राप्त कर्नल टीपी त्यागी करेंगे जीपीए के 8 वे पुस्तक एक्सचेंज मेले का शुभारंभ

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के दूसरे चरण का "बुक एक्सचेंज मेला" 30 मार्च को होगा आयोजित


गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा लगाए जा रहे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का पहला चरण जो कि शास्त्रीनगर में 22 एवं 23 मार्च को आयोजित किया गया था बेहद सफल रहा इस अनूठे पुस्तक मेले में हजारों अभिभावकों ने आकर आपस में किताब कॉपी ड्रेस एक्सचेंज कर भरपूर लाभ उठाया अब जीपीए की टीम द्वारा दूसरे चरण के बुक एक्सचेंज मेले के आयोजन की तैयारी जोरो शोरो से की जा रही है यह मेला 30 मार्च को यॉर्क ग्राउंड ,डेल्टा कालोनी, कड़ कड़ मोड, राधाकुंज , ब्रिज विहार में आयोजित किया जाएगा इस बुक एक्सचेंज मेले का उद्घाटन वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी द्वारा किया जाएगा गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से सीमा त्यागी और सतीश कुमार का कहना है कि हम दूसरे चरण के बुक एक्सचेंज मेले में ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों की भागदारी सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया से लेकर अन्य सभी माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे है हम जिले के सभी अभिभावकों से अपील करते है कि पुस्तक एक्सचेंज मेले और सरकार की जनकल्याण की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे । इस बुक एक्सचेंज मेले में आकर जहा पेरेंट्स निजी स्कूलों द्वारा कॉपी किताब,स्टेशनरी, यूनिफॉर्म के नाम पर की जा रही लूट से राहत पा सकते है वहीं किताब कॉपी के नाम पर काटे जाने वाले पेड़ो को कटने से बचाकर पर्यावरण को भी सुरक्षित कर सकते है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ