Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राम चामेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में भव्य अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह

गाजियाबाद। राम चामेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज ने महिला पतंजलि योग समिति के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ, जिससे समस्त वातावरण आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेयर श्रीमती आशा शर्मा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखर महिला शक्ति की प्रतीक श्रीमती ऋचा सूद ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दोनों अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और समाज में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक शानदार श्रृंखला प्रस्तुत की, जिसमें शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, गायन और कविताएं शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने महिलाओं की संघर्षशीलता, शक्ति और समाज में उनके योगदान को प्रभावी रूप से दर्शाया।कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीतू चावला ने इस अवसर पर छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं की क्षमता को पहचानने और उनके उज्ज्वल भविष्य को दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ