Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

Ghaziabad '- राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र (नेहरू युवा केंद्र) और कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीतू चावला द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई।
इसअवसर पर श्री देवेंद्र ने तकनीकी के सदुपयोग विषय पर व्याख्यान दिया ।शिविर के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें 70 छात्राओं की प्रतिभागिता रही। आकांक्षा, पलक और भूमिका एवं सीमा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता का स्थान प्राप्त किया।विजेता छात्राओं को प्राचार्या डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना, संगीता सोलंकी एवं डॉ. वीना दलनिया द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा का संदेश दिया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पल्लवी शर्मा एवं अंजू सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ नीलम श्रीवास्तव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ