Ghaziabad :- राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा "हमारा आंगन हमारे बच्चे" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री संजीव शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की जिनकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ एम एड विभाग की अध्यक्षा डॉक्टर संगीता सोलंकी ने भाग लिया ,इस चर्चा में प्राथमिक शिक्षा की चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री केवीएस सिरोही, प्रधानाचार्य डॉक्टर नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ताओं,, खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ताओं एवं छात्रों - छात्राओं को सम्मानित किया।
0 टिप्पणियाँ