Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चटकारे" के अंतिम दिन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ

Ghaziabad :- लैण्डक्राफ्ट डवलपर्स प्रा०लि० द्वारा हॉर्टिकल्चर एण्ड फ्लोरिकल्चर सोसायटीज गाजियाबाद के सहयोग से "फ्लावर शो एवं चटकारे" के अंतिम दिन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, डीसीपी सिटी श्री राजेश कुमार, डीसीपी ट्रांस हिन्डन श्री निमिष पटेल, सहायक श्रमायुक्त श्री अनुराग मिश्र आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
फ्लॉवर शो में चारों ओर असंख्य फूलों एवं पौधों की प्रदर्शनी की शोभा छायी रही जो आयोजन में आये हुए हर दर्शक को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। आयोजन स्थल पर ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधे एवं वायु प्रदूषण को शुद्ध करने वाले पौधे, मेडिसिनल प्लान्ट का विशेष प्रदर्शन रहा। आयोजन स्थल पर फूलों द्वारा बनाया गया ऊँ सेल्फी प्वाइंट के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। स्टैचू आर्टिस्ट के साथ भी लोगों ने सेल्फी ली। चटकारे में प्रसिद्ध व्यंजनों का मेले में आये लोगों ने भरपूर स्वाद लिया।

आयोजन स्थल पर सर्वप्रथम ड्राईंग कम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त अनिल वैन्ट्रो वैन्ट्री लोकिस्ट कॉमेडियन जिनके द्वारा पपेट के माध्यम से एक कॉमेडी शो प्रस्तुत किया गया। पैन्थर ग्रुप, दिल्ली एवं गाजियाबाद की अनेकों डांस एकेडमियों द्वारा अपने नृत्य के जोहर से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर भारत के मशहूर पंजाबी गायक विरेन्द्र विज द्वारा अपनी गायकी से मेले में आये लोगों का मन मोह लिया। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन मंच संचालिका पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

आयोजन के अन्तिम दिन हजारों की संख्या में लोगों ने भ्रमण किया जिसको दृष्टिगत रखते हुए पार्किंग, सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। पलोंवर शो में सम्मिलित हजारों लोगों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस आयोजन में ललित जायसवाल, राकेश गोयल, रमा त्यागी, रश्मि अग्रवाल, डी०के० शर्मा, निर्मेश अग्रवाल इत्यादि का बहुत बड़ा सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ