ग्रेटर नोएडा:- बिसरख एवं ग्रेटर नोएडा वेस्ट से छपरौला और देहात को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर स्थित रेलेवे फाटक के बंद होने से स्थानिवासियो के समक्ष आ रही समस्या के निस्तारण के लिए समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शशि यादव के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर एसडीएम को ज्ञापन सौपा।

इस मौके पर शशि यादव ने कहा कि बिसरख से छपरौला को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर रेलवे फाटक बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था किये बंद किए जाने से वहां से गुजरने वाली राहगीर और स्थानीयवासियों को बहुत समस्या और दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है

उन्होंने कहा कि अधिकतर छपरौला के आसपास कॉलोनी में रह रहे लोगों को नौकरी के लिए तथा बच्चों को लोग शिक्षा के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट आना पड़ता है फाटक बंद होने से उन्हें कई किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा है। इसमें उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहे हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए रेलेवे और प्रशासन को वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी चाहिए अथवा इस फाटक को सुचारू रूप से चलाई रखना चाहिए और डॉ शशि यादव जिलाध्यक्ष महिला सवा गौतमबुद्ध नगर मोजूदा रही!
0 टिप्पणियाँ