गाजियाबाद : ममता की छांव सेवा ट्रस्ट (पंजी.) द्वारा संत रविदास कालोनी,पुराना विजय नगर में संचालित स्कूल इन्दू शिशु विद्या सदन में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस रंगारंग कार्यक्रम कर मनाया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 40 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम तीन भागों में मनाया गया । सर्वप्रथम सभी महिलाओं ने ढोलक की थाप पर कुछ गीत गाए।
उसके पश्चात 45 मिनट तक चलने वाली योग की क्लास में योग शिक्षिका अर्चना शर्मा ने आसन, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से महिलाओं को बताया कि वह अपनी जीवन शैली शैली को कैसे व्यवस्थित कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्राणायाम के द्वारा अपनी सांसों को, योगासन के द्वारा शरीर को और ध्यान के द्वारा मस्तिष्क को कैसे व्यवस्थित और संतुलित कर सकती हैं।
इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साथ-साथ ही होली का त्यौहार भी पड़ रहा है इसलिए कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया । इस अवसर पर गुलाल और फूलों से होली खेली गई। एक- दूसरे को गुलाल लगाकर सभी ने होली की बधाई दी । सभी महिलाएं स्नेह, सौहार्द और गुलाल के रंग में सराबोर थी । इस अवसर पर स्ट्रीट डॉग की सेवा करने वाली चर्चित महिला प्रसून को सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा ने उन्हें मैडल पहना कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा, योग शिक्षिका अर्चना शर्मा,शिक्षिका प्रिया सेठी व मुस्कान, द्रौपदी बरनवाल , प्रीति कुकरेजा ,सुशीला सागर, कीर्ति नंदा ,सुधा खंडेलवाल ,कल्पना गुप्ता ,राखी ,रिचा शर्मा, निर्मला, संगीता शर्मा राधा सेठी आदि ने भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ