Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सुंदरदीप यूनिवर्सिटी मैमे आयोजित हुए वार्षिक खेल दिवस

Ghaziabad :- सुंदरदीप यूनिवर्सिटी मैमे आयोजित हुए वार्षिक खेल दिवस में राम चमेली चड्डा विश्वास गर्ल्स कॉलेज की छात्रों ने बा शॉट पुट डिस्कस थ्रो आदि में गोल्ड सिल्वर मेडल लेकर महाविद्यालय का नाम ऊंचा किया। इस कार्यक्रम में बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम. और बी.एड. की लगभग 20 छात्राओं ने पप्रतिभाग किया । इस खेल दिवस में टीम गेम जैसे कब्बडी, रस्साकशी और व्यक्तिगत खेल, डिस्क थ्रो, शॉट पुट, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसे खेल अयोजित किए गए।डिस्कस थ्रो में किस्मत चौधरी ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया, हिमांशी राठी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, आंचल चौधरी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया और गोला फेंक में आयुषी चौधरी ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया और ऊंची कूद में प्राची त्यागी ने तीसरा पुरस्कार जीता साथ ही आरसीसीवी कबड्डी टीम ने पहला पुरस्कार हासिल किया। इस समय के दोरान राम चमेली चड्डा विश्वास गर्ल्स कॉलेज की स्पोर्ट्स शिक्षिका श्रीमती प्रिया शर्मा मोजुद रही। इन छात्रों के उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ