Ghaziabad :- आईटीएस डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद के कंजर्वेटिव डेन्टिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स विभाग द्वारा दिनांक 24 एवं 25 मार्च, 2025 को एस्थेटिक डेन्टिस्ट्री पर कॉम्प्रेहेन्सिव कोर्स के तीसरे मॉड्यूल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें संस्थान के दंत चिकित्सक, एमडीएस एवं बीडीएस के विद्यार्थी शामिल थे। यह कोर्स एस्थेटिक डेन्टिस्ट्री एसोसिएशन ऑफ इंडिया और शोफू इंडिया के सहयोग से आयोजित किया गया था।
यह कार्यक्रम आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को एस्थेटिक डेन्टिस्ट्री के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान करना है।
इस पाठ्यक्रम के गेस्ट स्पीकर डॉ मोहन कुमार आर एस, प्रोफेसर, प्रियदर्शिनी डेंटल कॉलेज, चेन्नई, सचिव एस्थेटिक्स डेन्टिस्ट्री एसोसिएशन ऑफ इंडिया, आईएसीडीई के मानद महासचिव थे, जिनके पास एस्थेटिक्स डेन्टिस्ट्री के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान है और वह नियमित रूप से इस तरह के पाठ्यक्रम संचालित कर रहें है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं द्वारा प्रतिभागियों को एस्थेटिक डेन्टिस्ट्री के सिद्धांतों और उपचार योजनाओं पर व्याख्यान प्रस्तुत कर प्रशिक्षित करने के लिए तैयार किया गया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों के लिए एंगल बिल्ड-अप, इनले, ऑनले और विनियर पर व्याख्यान तथा डेमोस्ट्रेशन और हैंड्स-ऑन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न व्याख्यान, इंटरैक्टिव सत्र, प्रदर्शन और व्यावहारिक अभ्यास के संयोजन के माध्यम से गहन ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान किया गया। पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के कौशल और ज्ञान को उन्नत करना तथा उन्हें एस्थेटिक डेन्टिस्ट्री के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए विशेषज्ञों के साथ सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम समापन समारोह में आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा की उपस्थिति ने समारोह को गौरवान्वित किया। उनके अटूट समर्थन और दूरदर्षिता ने दंत चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने वाले वातावरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल डॉ0 देवी चरण शेट्टी के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 एवं फैकल्टी भी उपस्थित रहेे।
समापन समारोह के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इसके अलावा डॉ0 सोनाली तनेजा, डीन-पीजी स्टडीज ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्थान एवं कार्यक्रम के वक्ता डॉ मोहन कुमार आर एस एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ एस्थेटिक डेन्टिस्ट्री उपचार के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ