Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Ghaziabad :- राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाज़ियाबाद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें महाविद्यालय ने ओपन माइक परफोर्मेंस इंटरप्रेन्योरशिप मेला, संगोष्ठी चेस तथा वादविवाद प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन कराया। जिसके निर्णायक मंडल में डॉ वीना दलानिया डॉ नीलम श्रीवास्तव व डॉ वेदमीना सिंह रहे। महाविद्यालय तथा GMA के सहयोग से महिलाओं के अधिकारों,समानता तथा उद्यमिता के विषय पर चर्चा का आयोजन हुआ व विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन व समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद द्वारा महाविद्यालय की शिक्षिकाओं तथा छात्राओं को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया जिसमें नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार व महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री के. वी एस सिरोही जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ नीतू चावला प्रबंधन समिति की विशिष्ट सदस्य श्री मति पवन आनंद , श्री मति बीना बावा रजिस्ट्रार श्रीमति शशि खन्ना एकेडमिक हेड डॉ संगीता सोलंकी व संयोजिका श्री मति गीतांजलि खुराना उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री मति प्रीति बजाज(डायरेक्टर LPU, Galgotia)
श्री राहुल अग्रवाल (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर GMA) श्री एस.के तिवारी(अध्यक्ष,GMA) मॉडरेटर डॉ सपना राकेश(डायरेक्टर,GBIMR व चेयरपर्सन वूमेन काउंसिल GMA) , श्री मति आरती सिंह(GM मार्केटिंग REDFM से) पैनलिस्ट डॉ रक्षिता शर्मा(CHRO) व श्री मति कुमकुम जैन(आर्टिस्ट)
कार्यक्रम में वोट ऑफ थैंक्स GMA से डॉ अमिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
यह प्रेस विज्ञप्ति डॉ ज्योति सिंह द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ