साहिबाबाद लाजपत नगर में स्थित दुलारी सामाजिक सेवा समिति के कार्यालय पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई । महिला दिवस पर दुलारी समिति ने उन महिलाओं को सम्मानित किया जो निम्न वर्ग से हैं। जो परिवार के लिए आपनी खुशियों का त्याग करती हैं। परिवार के लिए जीती है । छोटा-मोटा सा व्यवसाय करती है । कहीं भी छोटे-छोटे जो काम मिल जाए वह करके गुजर वसर कर लेती हैं। यह महिलाएं खुद को महत्व नहीं देती बल्कि परिवार के लिए जीवन जीती है । हमारी दुलारी समिति ऐसी कर्मठ महिलाओं के साथ खास स्नेह रखती है। और समय-समय पर इन्हें सम्मानित करती रहती है। साथ ही इनकी जरूरत के मुताबिक आर्थिक सहायता भी करती है। दुलारी समिति ने पिछले 11 वर्षों में सैकड़ो महिलाओं को आत्मनिर्भर भी बनाया है। दुलारी समिति की सचिव मीनाक्षी शर्मा ने बताया आज के इस महिला दिवस कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मान पत्र के साथ उपहार भी भेंट किए गए हैं। पिछले एक महीने से दुलारी समिति की टीम ( मीनाक्षी शर्मा, राधिका शर्मा, स्मृति आरोड़ा, रिम्पी विश्नोई , आरती रंजन , शिल्पी विश्नोई, इन महिलाओं की तलाश कर रही है। बहुत सारी महिलाओं में से कुछ कर्मठ ,शांत और सहनशील उम्र दराज बुजुर्ग महिलाओं का चुनाव किया गया है। जो उम्र के इस दौर में भी अपने घर की जिम्मेदारियां निभाने के लिए, परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए अभी भी कार्य करती हैं। दुलारी समिति ऐसी सभी महिलाओं को सैल्यूट करती है। उनका अभिनंदन करती है। हम सभी को महिला होने पर गर्व होना चाहिए और खुद को भी महत्व देना चाहिए। अपना ख्याल भी रखना चाहिए। सम्मानित होने वाली महिलाओं के नाम है शारदा देवी , पार्वती देवी, लक्ष्मी अग्रवाल, बीना देवी
0 टिप्पणियाँ