Ghaziabad :- सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद में कक्षा पंचम के भैया बहनों के लिए शुभाशीष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी अपने माता-पिता के साथ उपस्थित हुए। सभी छात्राओं ने अपने माता-पिता का वंदन - पूजन किया तथा माता-पिता ने अपने बच्चों को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमान शिव कुमार राघव जी, श्रीमान सुनील माहेश्वरी जी, विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान कैलाश राघव जी, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीमान जगदीश रघुवंशी जी एवं विद्यालय के पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आये हुए पूर्व छात्र सुश्री नंदनी जायसवाल एवं श्री यतिन शर्मा जी ने विद्यालय से जुड़े अपने पूर्व अनुभव साझा किये | श्रीमान कैलाश राघव जी ने सभी बच्चों को आशीर्वचन दिया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल जी ने सभी आये हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवं बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी तथा उपहार स्वरुप सभी बच्चों को डिक्शनरी भेंट की ।
0 टिप्पणियाँ