Ghaziabad :- आई टी एस स्कूल आफ मैनेजनेट, गाजियाबाद में एएसीएसबी प्रतिनिधि का आगमन
आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल ऑफ बिजनेस (एएसीएसबी) के प्रतिनिधि मि प्रताप दास, रिजनल हेड के साथ आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक(पी आर) श्रीं सुरेंद्र सूद, संस्थान के निर्देशक डा अजय कुमार एवं सभी शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मि प्रताप दास ने एएसीएसबी मेंबरशिप तथा इसके द्वारा प्रत्यायन होने पर संस्थानों को प्राप्त होने वाले सुविधाओ तथा फायदो का जिक्र किया। बिजनेस मेनेजमेंट संस्थानों में उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति बहाल करने और इसे वैश्विक स्तर पर ले जाने हेतु एएसीएसबी की भूमिका पर सबो को अवगत कराया तथा सभी शिक्षकों को इस क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए प्रोत्साहित किया। मि दास ने आई टी एस के विजन, मिशन,भविष्य की परियोजनाओं , उच्चस्तरीय प्रबंधन तथा लीडरशिप साथ ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण प्रणाली और शिक्षको के योगदान की सराहना की। उन्होंने संस्थान की उपलब्धियों को देखते हुए निदेशक डॉ अजय कुमार को एएसीएसबी लोगो लापेल पिन एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की तथा सबों को अपनी शुभ कामनाएं दी। आई टी एस- द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने संस्थान के प्रोन्नति हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।
मीडिया प्रकोष्ठ
आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गाजियाबाद
0 टिप्पणियाँ