Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0 टी0 एस मोहननगर ग़ाज़ियाबाद के BBA Course 30 छात्रों एवं छात्राओं का बैच 1 सप्ताह के रेडिनेस इमर्शन प्रोग्राम (Readiness Immersion प्रोग्राम) के लिए IIM जम्मू पहुंचा

Ghaziabad :- आई0 टी0 एस मोहननगर ग़ाज़ियाबाद के BBA Course के प्रथम वर्ष के 30 छात्रों एवं छात्राओं तथा 02 फैकल्टी मेंबर्स का बैच 1 सप्ताह के रेडिनेस इमर्शन प्रोग्राम (Readiness Immersion प्रोग्राम) के लिए IIM जम्मू पहुँच गया है !ज्ञातव्य हो कि IIM Jammu के द्वारा आई0 टी0 एस मोहननगर ग़ाज़ियाबाद के BBA Course के छात्रों एवं छात्राओं के लिए इस एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम को डिज़ाइन किया गया है जिसमें प्रतिदिन लगभग १० घंटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 

आई0टी0एस - दी एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने कहा कि आई0टी0एस ग़ाज़ियाबाद ने हमेशा अपने स्थापना काल से का सामना करने के लिए सभी आवश्यक प्रशिक्षण को अपनी वरीयता में सर्वोच्च रखा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि संस्था के छात्र राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों जाना, अध्ययन के लिए समय बिताना एक अलग अनुभव प्रदान करेगा और इसके साथ साथ ये प्रयास न केवल उनके विषयिक ज्ञान में वृद्धि करेंगे वरन उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ायेंगे। इस अवसर पर आई0टी0एस ग़ाज़ियाबाद के स्नातक परिसर एवं सूचना प्रौद्यिगिकी के निदेशक डॉ सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि संस्था के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा कि प्रेरणा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा के मार्गदर्शन में आई0टी0एस घैयाबाद के द्वारा IIM Jammu के साथ साथ तीन और आईआईएम के साथ आई0आई0टी में भी संस्था के BBA एवं BCA के छात्रों को विशेष प्रशिक्षण हेतु भेजने कि प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। यह चयनित छात्र एवं शिक्षकगण इन सस्न्थानों में ही रहेंगे एवं अपना प्रशिक्षण आईआईएम के प्रोफेसर्स एवं प्रशासन के देखरेख में सम्पन्न होगा। स्नातक परिसर कि उपप्राचार्य डॉ नैंसी शर्मा ने कहा सभ छात्रों के बैच एवंम शिक्षकगण आईआईएम जम्मू पहुँच चुके हैं एवं उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ हो चूका है। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनयें दीं। 
 
इस एक सप्ताह के सघन प्रशिक्षण में प्रबंधन एवं व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्तवपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण एवं प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिनमें मुख्य रूप से सप्लाई चैन मैनेजमेंट, क्रिटिकल थिंकिंग, फोरेक्स मार्केट्स, कैपिटल स्ट्रक्चर एवं लीवरेज एनालिसिस, डिजिटल ब्रांडिंग, डिजिटल मार्केटिंग, लेअन मैनेजमेंट, बिज़नेस स्ट्रेटेजीज के अनुप्रयोग, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ओके व्यापार जगत पर प्रभाव, बिज़नेस कम्युनिकेशन में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कि उपयोगिता, कैपिटल बजटिंग, मॉनिटरी पालिसी, टीम बिल्डिंग इत्यादि सम्मिलित हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ