Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस - द एजुकेशन ग्रुप* के वाईस चेयरमैन *श्री अर्पित चड्ढा को ग़ाज़ियाबाद में खेलों, के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए अवार्ड ऑफ़ एक्सेलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Ghaziabad :- आई0टी0एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को ग़ाज़ियाबाद में खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए अवार्ड ऑफ़ एक्सेलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ! यह पुरस्कार उन्हें आई0टी० एस, मोहन नगर परिसर में आयोजित वार्षिक जीत-कुन -डो (मार्शल आर्ट्स) खेल के राष्ठ्रीय चैंपियनशिप के उद्घाटन के अवसर पर श्री अर्पित चड्ढा को उनके विभिन्न प्रकार के खेलों के विकास में उनके योगदान , समर्थन के साथ साथ आधारभूत ढांचा एवं सुविधाएँ विक्सित करने एवं कई जनपदीय, राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में उनके हर संभव योगदान के लिए ग़ाज़ियाबाद के जीत कुन डो के ग्रैंड मास्टर श्री विवेक कौशिक के साथ-साथ गणमान्य लोग, ग़ाज़ियाबाद जनपद के खेलों में सक्रिय योदान देने वाले खिलाडी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे। यह पुरस्कार आई0टी0एस - दि एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर आई टी एस - दि एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढाजी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र में खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए अपना हर संभव प्रयास एवं योगदान का आश्वासन दिया। यहाँ यह उल्लेख करना उचित होगा कि ग़ाज़ियाबाद के विभिन्न खेलों से सम्बंधित प्रतिष्ठानों से जुड़े ओने के साथ साथ DDCA से भी सक्रिय रूप में जुड़े हुए हैं।   

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि ग़ाज़ियाबाद जनपद में विभिन्न प्रकार के खेलों जिनमें टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन, क्रिकेट, मार्शल आर्ट्स से सम्बंधित प्रतियोगिताओं, टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता , बास्केट बाल सम्मिलित हैं के विभिन्न स्तरीय आयोजन आई0 टी0 एस - दि एजुकेशन ग्रुप के संस्थानों में गत कई वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहितकरने के साथ साथ आर्थिक रूप से एवं अनन्य माध्यमों से पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया जाता है। इसके साथ साथ खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले खिलाड़िओं को संस्था के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को विशेष स्कालरशिप भी प्रदान किया जाता है। 

विदित हो कि आई टी एस - दि एजुकेशन ग्रुप के द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों का सञ्चालन किया जाता है जिसमें गरीब एवं आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े एवं कमजोर परिवारों कि बच्चियों के लिए एक सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल कि स्थापना जिसमें लगभग 600 से भी ाधिओक बच्चियों को उच्च गुणवत्ता कि शिक्षा प्रदान करना, ग़ाज़ियाबाद कि जनपदीय कारगर में दन्त चिकित्सा क्लिनिक कि स्थापना के साथ साथ अवयस्क बच्चों के लकिये उनके पुनर्वसन के लिए एक कंप्यूटर लैब कि स्थापना, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा सुइश्चित करने के उद्देश्य से मोबाइल क्लिनिक्स एवं कैम्प्स इत्यादि इनमें से कुछ प्रमुख हैं   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ