Ghaziabad :- आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद में दिनांक 7 अप्रैल, 2025 को बी0डी0एस0 के 20वें बैच एवं एम0डी0एस0 के 16वें बैच के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ विषिष्ट अतिथि डॉ0 शालीन चंद्रा, प्रोफेसर एवं डीन, डेन्टल फैकल्टी, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ, आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वल्लित करके किया। इस अवसर पर आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के सेक्रेट्री, श्री भूषण कुमार अरोड़ा और डायरेक्टर-पी0आर0, श्री सुरिन्द्र सूद भी उपस्थित रहें।
दीक्षांत समारोह में 139 बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 विद्यार्थियों को उपाधि से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर-पी0आर0 श्री सुरिन्द्र सूद द्वारा विशिष्ट अतिथि गणमान्यों के स्वागत भाषण के साथ हुई।
इसके बाद संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ0 देवी चरण शेट्टी ने अपनी कॉलेज रिपोर्ट में संस्थान के विभिन्न दंत विभागों की मुख्य विशेषताओं और नवीनतम तकनीकों के बारे में बताया। डॉ0 शेट्टी ने संस्थान द्वारा सभी नवीनतम सुविधाएं और बेहतर उपकरण प्रदान करने के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा का आभार प्रकट किया तथा उन्होंने सभी छात्रों की वार्षिक एकेडमिक अवार्ड एवं उनकी उपलब्धियों की घोषणा की और उनके माता-पिता को बधाई भी दी।
डॉ0 सोनाली तनेजा, डीन-पी0जी0 स्टडीज एंड क्लीनिक्स, प्रोफेसर एंड एच0ओ0डी0, कंजरवेटिव एंड एंडोडोंटिक्स विभाग द्वारा सभी छात्रों को शपथ ग्रहण कराई गई तथा उन्होंने सभी छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने इस अवसर पर सभी छात्रों एवं उनके माता-पिता को बधाई दी और इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संस्थान को लगातार तीसरी बार नैक (एन.ए.ए.सी) से ए ग्रेड प्राप्त हुआ है और उन्होंने बताया कि इंडिया टुडे एवं द-वीक सर्वे के अनुसार आई0टी0एस0 डेन्टल कालेज को नॉर्थ इंडिया के बेस्ट प्राइवेट कॉलेजों में प्रथम स्थान पाया है।
विशिष्ट अतिथि डॉ शालीन चंद्रा ने संस्थान द्वारा निरंतर समाज में रहने वाले गरीब व्यक्तियों को न्यूनतम शुल्क पर उच्च गुणवत्ता वाले दंत चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए संस्थान की परोपकारी गतिविधियों की सराहना की। डॉ शालीन ने कहा कि यह सभी सुविधाएं संस्थान के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा के दिन प्रतिदिन शैक्षणिक गतिविधियों की रूची के कारण है, जिससे आई0टी0एस0 कॉलेज देश के सर्वश्रेष्ठ डेंटल कॉलेजों में अपना प्रथम स्थान रखता है। डॉ0 शालीन ने विद्यार्थियों को कॉलेज में विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए संस्थान के प्रयासों की सराहना की जिसमें सी0बी0सी0टी0, औरोफेशियल पेन क्लीनिक, इम्प्लांट सेंटर, लेजर एण्ड फेशियल एस्थेटिक/ग्लो एंड ग्रो क्लीनिक तथा कैड-कैम मशीन सम्मिलित है, जिसके द्वारा दंत चिकित्सकों को उच्चस्तरीय एवं बेहतर उपचार करने में मदद मिलती है।
इसके अलावा, उन्होंने जरूरतमंद लोगों को प्रदान की जाने वाली संस्थान द्वारा मुफ्त चिकित्सा और दंत सेवाएं मुहैया की जा रही कैंसर सर्जरी, डायलिसिस यूनिट, शल्य चिकित्सा आदि की सराहना की।
इसके बाद डॉ0 आर0 पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, विशिष्ट अतिथि डॉ शालीन चंद्रा एवं डॉ0 देवी चरण शेट्टी के द्वारा सभी बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 छात्रों को उपाधि प्रदान की गयी।
उन्होंने बी0डी0एस0 के सर्वोत्तम विद्यार्थियों को सम्मानित किया - डॉ0 बुलदीप कौर - बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेंट (एकेडमिक), डॉ0 नूरी खान - बेस्ट आउटगोइंग स्टूडेंट्स (साइंटिफिक एंड रिसर्च एक्टिविटी), डॉ0 मनन साहू - बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेंट (स्पोर्ट्स एक्टिविटीज), डॉ0 चंदन महतो और डॉ0 शाल्वी अतुल - बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेन्ट (आई0टी0एस0-सी0डी0एस0आर एक्टीविटीज), एवं डॉ अक्षत मित्तल - बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेंट (को-करीकुलर एंड कलर्चर एक्टिविटी)।
इसके साथ ही उन्होंने एम0डी0एस0 के सर्वोत्तम विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया- डॉ0 भारती प्रिया - प्रथम स्थान महाविद्यालय और कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स विभाग में टॉपर, डॉ0 सोनाली खंडेलवाल - द्वितीय स्थान महाविद्यालय में, डॉ0 मेघा शर्मा - तृतीय स्थान महाविद्यालय में और पीरियडोनटोलॉजी विभाग में टॉपर, डॉ0 मयंक सिंह - चतुर्थ स्थान महाविद्यालय में, डॉ0 आकृति कौल - पांचवा स्थान महाविद्यालय में प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग में टॉपर, डॉ0 चारू प्रिया - छठवां स्थान महाविद्यालय में और डिपार्टमेंट ऑफ ओरल पैथोलॉजी में टॉपरं, डॉ0 प्राची ऋषि - छठवां स्थान महाविद्यालय में और डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थोडॉन्टिक्स में टॉपरं, डॉ0 शुभम शर्मा - डिपार्टमेंट ऑफ ओरल सर्जरी में टॉपरं, डॉ0 रिशभा सिंह - डिपार्टमेंट ऑफ पीडोडोंटिक्स में टॉपर, डॉ0 स्मृति सीए - डिपार्टमेंट ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी में टॉपरं एवं डॉ0 दीपांषी शर्मा - डिमार्टमेंट ऑफ पब्लिक हैल्थ डेन्टिस्ट्री में टॉपरं।
इसके बाद डॉ0 सलोनी डागा एवं डॉ0 अफजिया वसीम कादरी बी0डी0एस0 एवं डॉ0 सौम्या त्यागी और डॉ0 मैथिली अग्रवाल एम0डी0एस0, की छात्राओं ने उच्च कोटि की शिक्षा तथा सभी आधुनिक सुविधाओं के लिए संस्थान को धन्यवाद किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ