Ghaziabad :- आईटीएस डेन्टल कॉलेज, मुरादनगर गाजियाबाद द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजनाओं के तहत 3 मार्च से 8 मार्च, 2025 तक विभिन्न शिविरों के साथ-साथ मार्च 2025 माह में मरीजों के लिए गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों पर नियमित शिविरों का आयोजन किया, जहां एमएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक आउटरीच गतिविधियों में भाग लिया औज जरूतरमंदो की जरूरतों को पूरा करने के लिए रणनीति विकसित की और आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों और समुदाय के वंचित वर्ग को मौखिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। संस्थान ने गाजियाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में लगभग 4500 मरीजों के विभिन्न षिविर लगाये जिसमें पांची, जलालाबाद, मसूरी, भोपुरा, लाजपत नगर, लोनी, मोदीनगर, समयपुर, कचेड़ा, नंदग्राम, फरूकनगर, खिमावती और रहीसपुर आदि के साथ-साथ सांगवान हाइट्स, ऑक्सी होम्स, एग्जीक्यूटिव फ्लोर और एसजी ग्रैंड टी जैसी गाजियाबाद की विभिन्न सोसायटियों में भी विभिन्न दंत चिकित्सा स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें षिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा जरूरतमंद लोगों को दंत चिकित्सा सेवा प्रदान की गयी।
शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अपना उपचार कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर विभिन्न दंत उपचार किये गये। संस्थान के 21 से अधिक दंत विषेषज्ञों की टीम ने दंत शिविरों में लगभग 4500 लोगों की मौखिक स्वास्थ्य की निषुल्क जांच की तथा आवष्यक उपचार बताये। विशेष रूप से दांतों की सड़न, मसूड़ों की बीमारियों, दंत फ्लोरोसिस और उन्हें रोकने के उपायों पर जोर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें कैरियोजेनिक खाद्य पदार्थो के बारे में शिक्षित किया गया जो दांतों की सड़न पैदा कर सकते है। इसके बाद उन्हें मौखिक रोगों से संबंधित उकने प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इसके बाद शिविर स्थल पर मरीजों के दांत निकाले गये, दांतो की सफाई करायी, दांतों की सड़न को रोकने के लिए एपीएफ जैल लगाना और और मरीजों का एक्स-रे तथा दांतो मे मसाला भी भरा गया। इसके साथ मरीजों को तंबाकू समाप्ति पर परामर्ष भी दिये गये। इसके अतिरिक्त मरीजों को संस्थान में प्रदान किये जाने वाले उन्नत उपचार जैसे डेंटल इंप्लांट, लैमिनेट्स, वेनीर्स, माइक्रोस्कोपिक रूट कैनाल ट्रीटमेंट, ब्रेसेस, एलाइनर्स, टीथ व्हाइटनिंग, हेयर ट्रांसप्लांट आदि के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही संस्थान द्वारा मरीजों के लिए एक निशुल्क बस सेवा की सुविधा भी प्रदान की गयी है।
आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से इन स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसके लिये सभी मरीजों ने संस्थान का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ