Ghaziabad :- आई टी एस मोहन नगर ग़ज़िआबाद में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी " यंग टैलेंट हंट -2025 " प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4/4/2025 को प्रातः 10 बजे से किया गया। आयोजन का शुभारम्भ संस्थान स्थित द्रोणाचार्य ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार सिंह, (सेवा निवृत आई ए एस), निदेशक श्री जी डी एल एम लि, ग्रेटर नोएडा, आई टी एस गाजियाबाद के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई, आई टी एस स्कूल आफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ अजय कुमार,कोर्डिनेटर डॉ पुनीत कुमार एवं प्रो पारुल गुप्ता द्वारा परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न किया गया ।
ग्रैंड फिनाले यंग टैलेंट हंट के उद्घाटन अवसर पर डॉ वी एन बाजपेई ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में इस कार्य क्रम के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला, सभी प्रतिभागियों, उनके अविभावको, शिक्षको एवं छात्रों का स्वागत किया तथा अपनी शुभकामनाएं दी। डॉ पुनीत कुमार ने कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य एवं रूप रेखा पर प्रकाश डाला। इस फिनाले की शुरुआत सन 2013 से की गयी तथा हरेक साल अनवरत रूप से आई टी इस मोहन नगर द्वारा इसका आयोजन किया जाता तथा है। इस प्रतियोगिता में दिल्ली एन सी आर एवं उत्तर प्रदेश के पचपन शिक्षण संस्थानों से 175 (एक सौ पचहत्तर) प्रतिभागियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि ये सारे छात्र प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के बाद ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किये गए थे जिसमे कुल प्रतिभागियों की संख्या 3200(बत्तीस सौ)थी।
इस अवसर पर आई टी एस- द एजुकेशन ग्रुप के चैयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने इस प्रकार के आयोजन पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की एवं आयोजको को इसकी सफलता पर बधाई दी। आई टी एस- द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
डॉ. वी एन बाजपेई ने संस्थान के गौरवमय तीस साल पुरे होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और इस अवधि में संस्थान द्वारा प्राप्त महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि आई टी इस मोहन नगर नियमित रूप से इस तरह के शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक कार्यक्रमों को आयोजित करता है एवं एन सी आर दिल्ली और समस्त उत्तर प्रदेश के युवा प्रतिस्पर्धियों को एक इनोवेटिव एंड कॉम्पिटिटिव प्लेटफार्म प्रदान करता है जहाँ ये छात्र अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सके एवं अपना विकास कर सके।
मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित छात्रों को स्टार्ट अप के लिए प्रेरित किया तथा इस से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी और उनका मार्ग दर्शन किया।
ग्रैंड फिनाले की समाप्ति पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले क्रमशः बहार सिंह (एनडीआईएम, न्यू दिल्ली), परवेज (एल सी पी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बागपत) एवं तनीषा जैन(के आई इ टी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन,गाजियाबाद) विजयी छात्रों को क्रमशः 10,000/, 7500/ एवं 5000/ रुपये का नकद पुरस्कार और तीन छात्रों भारती बंसल(एल सी पी कालेज ऑफएजुकेशन,बागपत),गौरव(एमएमएच कॉलेज,गाजियाबाद) एवं कशिश (केशर मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज,पिलखुवा) को उनकी प्रतिभा के आधार पर उन्हें क्रमशः 1000/ रुपये का कॉन्सोलेशन प्राइज देकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी विजयी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।
0 टिप्पणियाँ