Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फेयरवेल-2025, सपनों की ओर एक नई शुरुआत हुई

Ghaziabad :( आई०टी०एस-द एजुकेशन ग्रुप के आई०टी०एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुरादनगर में 24 अप्रैल, 2025 को फार्मेसी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए भावनात्मक और उत्साहपूर्ण फेयरवेल पार्टी ‘‘एण्डलैस बलूम” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि मि0 सुधाकर सिंह, कॉलेज के निदेशक डॉ० एस० सदीश कुमार, डीन डॉ० राजकुमारी, डाॅ0 मनोज कुमार शर्मा, डाॅ0 मनीष शाक्य और मि0 मनीष कुमार ने भाग लिया।

इस अवसर पर आई०टी०एस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ० आर० पी० चड्ढा एवं वाइस चेयरमैन मिस्टर अर्पित चड्ढा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों से अपेक्षा जताई कि वे जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त कर संस्थान और देश का नाम रोशन करें।

कॉलेज के निदेशक डॉ० एस० सदीश कुमार ने अपने प्रेरणादायक भाषण में संस्थान की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से आग्रह किया कि वे कुशल, जिम्मेदार और संस्कारी नागरिक बनकर समाज में अपनी एक सकारात्मक पहचान बनाएं। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान से बी0 फार्मा0 और एम0 फार्मा0 की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र आज प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप न केवल फार्मासिस्ट है बल्कि हेल्थ केयर के क्षेत्र में एक अहम घटक है।
मि0 सुधाकर सिंह, रिसर्च असिस्टेंट, वाईटलस बैलवींग इंडिया लि0 ने कहा कि छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए बी0 फार्मा के मुख्य विषय की जानकारी के साथ-साथ टेक्निकल स्किल तथा लाइफ स्किल्स, जैसे टाइम मैनेजमेंट की आवश्यकता है। छात्रों को अपने उद्देश्य को पहचान कर उसके लिए सतत प्रयास करने चाहिए।

फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सोलो सिंगिंग, ग्रुप डांस, सोलो डांस, रैंप वॉक और कविता पाठ जैसे रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बी.फार्मा तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपने सीनियर्स को गले लगाकर विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कई छात्रों ने मंच से अपने कॉलेज जीवन के अविस्मरणीय अनुभव साझा किए, जिनमें भावनाएं और यादें झलकती रहीं। साथ ही मनोरंजन के लिए रोचक प्रश्नोत्तरी सत्र भी रखा गया।

इस कार्यक्रम का संचालन मिस्टर शुभांशु गोयल एवं मिस्टर गौरव चैधरी ने किया, तथा संपूर्ण आयोजन का मार्गदर्शन डॉ० मनोज कुमार शर्मा एवं मिस स्वाति वर्मा द्वारा किया गया। फार्मेसी विभाग के सभी शिक्षकों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम अत्यंत सफल और स्मरणीय रहा।
कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फेयरवेल एकान्श शर्मा, मिस फेयरवेल नीशू तथा बेस्ट परफॉर्मर राधिका सौदे का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ