Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई० टी० एस० गाज़ियाबाद में अंतर्विद्यालयीय प्रतियोगिता समग्र-2025 का भव्य आयोजन

Ghaziabad :- आई० टी० एस०, मोहन नगर, गाज़ियाबाद के आई०टी० (लगातार चार बार NBA द्वारा Accredited MCA पाठ्यक्रम) द्वारा १२वे अन्तर्महाविद्यालयीय समारोह *समग्र - २०२५ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र केसाथ साथ सुदूर स्थानों - लखनऊ, मुरादाबाद, जयपुर, मेरठ, गौतम बुध नगर, फरीदाबाद के विभिन्न महाविद्यालयों के 1000 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विद्यार्थियों को एक सार्थक मंच उपलब्ध कराना था जहाँ वे विभिन्न एक्टिविटीज तथा अपनी चहुँमुखी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें तथा एक दूसरे की गतिविधियों को जाने तथा आपसी समझ विकसित कर सकें। इस कार्यक्रम में 10 प्रतियोगिताओ को सम्मिलित किया गया था जिनमे एकल गायन, एकल नृत्य, सी- प्रोग्रामिंग, पाइथन प्रोग्रामिंग, स्टोरी टैलिंग , ट्रेसर हंट, वीडियो मेकिंग, रंगोली, आई० टी० क्विज तथा पोस्टर मेकिंग सम्मिलित थे। इस कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ Mr. Antony Satar, offering leader, IBM क्लाउड, Texas, Houston, USA, आई० टी० तथा स्नातक विभाग के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय , एम० सी० ए० विभाग की संयोजिका प्रो० पूजा धर, सहसंयोजिका प्रो० स्मिता कंसल तथा आयोजन समितो के सदस्य प्रो० सौरभ सक्सैना के द्वारा माँ सरवती की प्रतिमा का समक्ष डीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। 

इस अवसर पर आई० टी० एस० समूह के चेयरमैन डॉ० आर० पी० चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सन्देश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं सुदूर स्थानों के बड़ी संख्या विभिन्न संस्थाओं के छात्रों के इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर संतोष व्यक्त किया तथा सभी प्रतियोगियों को शुभकामनायें देते हुए कहा की यह समारोह सभी प्रतियोगियों को एक सक्षम मंच उपलब्ध कराएगा जिसमें सभी अपनी प्रतिभा एवं कौशल का प्रदर्शन करेंगे । 
 
आई० टी० एस० मोहन नगर के आई० टी० तथा स्नातक परिसर के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय ने समस्त छात्रों एवं प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन छात्रों को आपस में टीम भावना, आयोजन की बारीकियों, संवाद के साथ साथ आपस में एक दूसरे को समझने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं। इसके पूर्व आयोजन समिति की सदस्या प्रो० स्मिता कंसल ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों एवं इसमें सम्मिलित क्रियाकलापों तथा आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।  

मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित Mr. Antony Satar, offering leader, IBM Cloud on Assignment in India houses, ने आई० टी० एस० गाज़ियाबाद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की यह प्रयास इस संस्थान की दूरदर्शिता परिलक्षित करता है। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि यह युग आई० टी० का युग है। उन्होंने सम्बंधित चुनौतियों एवं नव प्रवर्तन पर बोलते हुए कहा कि समय की आवश्यकता को समझते हुए हमें क्रियाशीलता, कल्पनाशीलता तथा शोध को बढ़ावा देने कि आवश्यकता है और यह ही एक लम्बे समय के लिए आई० टी० संस्थानों के इस प्रतियोगिता परक एवं चुनौतीपूर्ण समय में सफलता एवं जमे रहने का एकमात्र हल है।  

पूरे दिन आयोजित होने वाले इस समारोह में कुल 10 प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया गया था। जिनमे 50 संस्थाओं के 1000 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया। समारोह के अंतिम चरण में विभिन्न प्रतिगिताओं में प्रतियोगी छात्रों में से निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर विजेता टीमों का चयन किया गया।  
1. आई० टी० क्विज में प्रथम पुरस्कार Pushpesh Shrivastav and Krishna Aggarwal, National PG College, Lucknow द्वितीय पुरस्कार Ishani from Inmantec, Ghaziabad and Sharad from ABESIT तृतीय पुरस्कार Anuj Singh and Atharv Srivastava from National PG College, Lucknow 
2. स्टोरी टेलिंग में प्रथम पुरस्कार Ayush Singh Inmantec द्वितीय पुरस्कार Anuj Kumar, ITS- PG(IT) तृतीय पुरस्कार Farman Khan, ITS-UG
3. सी प्रोग्रामिंग में प्रथम पुरस्कार Sharad Garg, ABESIT, द्वितीय पुरस्कार Tanisha, ITS-UG तृतीय पुरस्कार Atharv Srivastava, 

National PG College, Lucknow 4. पाइथन प्रोग्रामिंग में प्रथम पुरस्कार Pravin Kumar Shukla, ITS Mohan Nagar, द्वितीय पुरस्कार Sharad Garg, ABES, IT तृतीय पुरस्कार Divyansh, KIET

5. रंगोली में प्रथम पुरस्कार Prerna & Sophia, ITS द्वितीय पुरस्कार Khushbu & Komal, IAMR तृतीय पुरस्कार Karan, Maharishi University & Rudra Pratap, Sharad यूनिवर्सिटी

6. पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार Karan, Mahrishi University द्वितीय पुरस्कार Yash Kumar Gupta, MIT तृतीय पुरस्कार Anushka, ITS 

7. एकल गायन में प्रथम पुरस्कार Sarthak Sharma, ITS, UG. द्वितीय पुरस्कार Khushi, KIET तृतीय पुरस्कार Laksh, ITS UG

8. एकल नृत्य में प्रथम पुरस्कार Shivam Kumar, Milestone Institute of Prof. Studies, द्वितीय पुरस्कार Apoorv Bhrdwaj, IMSEC, Gzb, तृतीय पुरस्कार Hemant Sharma, ITS 

9. ट्रेसर हंट में प्रथम पुरस्कार Mustafa Haider, ABES EC द्वितीय पुरस्कार Vaishnavi, ITS UG तृतीय पुरस्कार Mehak Garg, ITS-PG

10. वीडियो मेकिंग में प्रथम पुरस्कार Tushar Rajput, ITS, PG द्वितीय पुरस्कार Nishi, Mewar तृतीय पुरस्कार Md. Kaif Khan, IMS, 
अपराह्न आयोजित किये गए पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीमों एवं प्रतियोगियों को नकद पुरस्कार, मैडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस सत्र का सञ्चालन आयोजन समिति के सदस्य प्रो० सौरभ सक्सेना ने किया।  

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, संकाय सदस्यगण एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ