Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस गाजियाबाद में दो दिवसीय वैश्वीकरण 5.0: नवाचार, उद्यमिता और सतत विकास विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन

Ghaziabad :- आई टी एस मोहन नगर, गाजियाबाद में 24- 25 अप्रैल, 2025 को होने वाले “वैश्वीकरण 5.0: नवाचार, उद्यमिता और सतत विकास” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, आई टी एस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा, आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक पी आर श्री सुरिंदर सूद, विशेष अतिथि श्री संजीव रॉय यूनेस्को फेलो इरास्मस मुंडस स्कॉलर (यूरोपीय आयोग) यूरोपीय संघ-भारत-ब्रिटेन उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान सलाहकार तथा विशेष अतिथि मिस स्वाति सिंह निदेशक व्यापार नीति प्रभाग भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक डॉ वी एन बाजपेयी, आई.टी.एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में आई टी एस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार शर्मा का स्वागत किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा की वैश्वीकरण 5.0 एक नए युग का प्रतीक है - जो न केवल डिजिटल रूप से जुड़ा हुआ है, बल्कि गहराई से मानव-केंद्रित है। चूंकि हम अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और सतत विकास के चौराहे पर खड़े हैं, इसलिए हमारी जिम्मेदारी न केवल नवाचार करना है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि नवाचार हर नागरिक, हर समुदाय की सेवा करे।

प्रथम पैनल चर्चा - नवाचार, उद्यमिता और सतत विकास विषय में डॉ. पीयूष सिन्हा, निदेशक, सलाहकार और अनुसंधान, सीआरआई पूर्व प्रोफेसर, आईआईएम अहमदाबाद, डॉ. एस. राचप्पा, एसोसिएट प्रोफेसर आईआईएम कोज़िकोड, प्रो. आनंद ठाकुर, प्रोफेसर और डीन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ पंजाब, श्री रोहित स्वरूप, संस्थापक निदेशक,  एक्सप्लोरा डिज़ाइन स्कूल और फ़्यूचरज़ एक्सप्लोरड, अहमदाबाद जैसे प्रतिष्ठित वक्ता शामिल हुए।

द्वितीय पैनल चर्चा वैश्विक समृद्धि के लिए सतत समावेशी विकास विषय में स्वेतलाना एस बोड्रुनोवा प्रोफेसर एवं प्रमुख,अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अनुसंधान केंद्र,सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, रूस, एड्रियाना बर्ली-शियोपोइउ, प्रोफ़ेसर, क्रायोवा विश्वविद्यालय, रोमानिया, इलियास हाडजीलियास,  प्रोफेसर, उद्यमिता और पारिवारिक व्यवसाय, साइप्रस प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, साइप्रस, अंकित कतरोदिया, सह – प्राध्यापक, आर्थिक एवं प्रबंधन विज्ञान संकाय, नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी, माहिकेंग, दक्षिण अफ़्रीका, मैकारियो गायेता, प्रोफ़ेसर, फिलीपीन क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी, मनीला, मारिया हाडजीलिया ड्रोटारोवा, अनुसंधान के प्रमुख पर्यटन और आतिथ्य, सीटीएल यूरो कॉलेज, लिमासोल, साइप्रस, इवान मुनीज़ रोथगीसेर, प्रोफेसर एवं निदेशक, एसीसीईडीयू, यूनिवर्सिडैड एंड्रेस बेल, पेरू प्रतिभागियों को संबोधित किया।

दो दिन की कांफ्रेंस में तीन अलग अलग सत्रों में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विद्वानों द्वारा क्रमश डॉ. टीना बग्गा, प्रोफेसर, जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, डॉ. रितु सपरा, प्रोफेसर, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, प्रोफेसर, किरोरीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में 70 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्यत: वैश्वीकरण 5.0 के माध्यम से तकनीकी प्रगति, मानवीय मूल्यों, नवाचार और सतत विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर आई टी एस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने सम्मेलन के आयोजन हेतु प्रसन्नता जाहिर की। आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने समाज को सशक्त बनाने और सामाजिक मूल्यों के उत्तरदायित्व के निर्वहन पर संस्थान की कटिबद्धता दोहराई और आयोजको को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ