Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह

Ghaziabad :- सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद मे वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से पंचम तक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वंदना से किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शानू गुप्ता एवं श्रीमती शिखा शर्मा जी ने किया | इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्ति व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमान कैलाश राघव जी , विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल, अभिभावकगण एवं सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम मे विद्यालय का हॉल अभिभावकों एवं छात्रों से खचाखच भरा हुआ था। पुरस्कार वितरण के समय छात्रों द्वारा तालियों की गूंज सुनाई देती रही। पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं की खुशियाँ देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान कैलाश राघव जी ने अपने उद्बोधन में छात्रों का उत्त्साहवर्धन करते हुए उन्नति के शिखर पर पहुँचने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल जी ने बच्चों को ढेरसारी शुभकामनायें एवं आशीर्वाद दिया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ