Ghaziabad :- आई0टी0एस दी - एजुकेशन ग्रुप के आई0टी0एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 23 अप्रैल, 2025 को प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी (शुभारम्भ-2025) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के निदेशक, डाॅ0 एस0 सदीश कुमार, डीन डॉ. राजकुमारी, मि0 अविनाश बाजपई, मिस0 दिव्या कुमारी, मि0 चैतन्य विनायक एवं मिस0 प्रतिभा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ किया।
इस अवसर पर आई0टी0एस दी - एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0 पी0 चड्ढा एवं वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आई0टी0एस का उद्देश्य छात्रों को श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण एवं आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि वे अपने जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। उन्होंने सभी नए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक, डाॅ0 एस0 सदीश कुमार ने अपने संबोधन में डाॅ0 एम0 थंगराजन प्राचार्य आई0टी0एस कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी और नव आगंतुक छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने बी0 फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों को फ्रेशर्स पार्टी के आयोजन में उनके जोश और मेहनत के लिए छात्रों को आत्म-खोज, स्पष्ट लक्ष्य, आंतरिक प्रेरणा और धैर्य रखने की बात करते हुए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ए0आई0 का उपयोग करे क्योकि ए0आई0 आधारित फार्मास्युटिकल इंड्रस्टी ड्रग डिजाइन और ड्रग डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन का संकेत देती है। अपने सम्बोधन को समाप्त करते हुए उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वे आई0टी0एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करे।
डाॅ0 एम0 थंगराजन, प्राचार्य, आई0टी0एस कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी ने छात्रों का स्वागत किया और बी0 फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों को आई0टी0एस परिवार में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का प्रयास करें।
फ्रेशर्स पार्टी के दौरान विधार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, फैशन रैंप वॉक, सिंगिंग, कविता पाठ एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में जूनियर्स का सीनियर्स द्वारा स्वागत उत्साह के साथ किया गया तथा एक पारिवारिक वातावरण की झलक देखने को मिली।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मनोरंजन और मस्ती से भरे इस कार्यक्रम में मंच संचालन मि0 चेतन्य विनायक एवं मिस0 प्रतिभा द्वारा किया गया और इसका मार्गदर्शन डाॅ0 मनोज कुमार शर्मा और मिस0 स्वाति वर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में ‘‘मिस्टर फ्रेशर‘‘ का खिताब प्रदीप कुमार सैन और ‘‘ मिस0 फ्रेशर‘‘ का खिताब नूपुर त्यागी को प्रदान किया गया। साथ ही ‘‘मिस्टर चार्मिंग‘‘ अंशुल बझेरिया ‘‘मिस0 चार्मिंग‘‘ वैष्णवी को चुना गया।
इस सफल आयोजन में फार्मेसी विभाग के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
0 टिप्पणियाँ