Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पहलगाम आतंकी हमले पर श्याम पार्क मेन आरडब्ल्यूए ने की कठोर कार्यवाही की मांग

Ghaziabad :- आरडब्ल्यूए श्याम पार्क मेन सोसाइटी अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान ने आनलाइन प्रस्ताव रखते हुए एक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर हिंदुओं की नृशंस हत्या के विरोध में आतंकवादियों के कृत्य की निंदा प्रस्ताव रखा और आतंकवादियों के साथ उनको शह देने वाली भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ कठोरतम करवाई की भारत सरकार से मांग की। 
निंदा प्रस्ताव में श्री चौहान ने कहा कि हमारी आरडब्ल्यूए संस्था यह मानती है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों को द्वारा धर्म पूछ कर की गई मानवता के प्रति कलंक है और हमारे कॉलोनीवासी तथा इस संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। ऐसी कोई भी घटना धर्म की आड़ में जघन्य अपराध है और किसी भी समाज को उद्वेलित करने वाली है। इस कायराना घटना पर श्याम पार्क मेन आरडब्ल्यूए संस्था अध्यक्ष ने निंदा प्रस्ताव के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए जो भारत के खिलाफ आँख उठाकर देखने की सोचने वालों के लिए एक मिसाल बने। जिनके इशारे पर या सहयोग से यह नृशंस हत्या की गई उनको भी दंडित किया जाए, जिससे दोबारा से कोई इस तरह की हिम्मत ना कर सके।
श्याम पार्क मेन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने इस निंदा प्रस्ताव में आतंकी हमले में मारे गए सभी निर्दोष शहीद मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और भगवान से शहीदों के पीड़ित परिवारजनों को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस निंदा प्रस्ताव पर संस्था के पदाधिकारीगण व सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए प्रस्ताव का समर्थन किया जिनमें राजेश कुमार सिंह,सुनील रस्तोगी, संजीव गौड़, एडवोकेट ए. के. शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, राजकुमार खन्ना, आदेश चौधरी, एडवोकेट दीपक सिन्हा, रोहित जैन, स. मुख्तार सिंह एडवोकेट, कपिल यादव अशोक कुमार अरोड़ा, चौ. हरी सिंह, यतीन्द्र बुंदेला इत्यादि प्रमुख हैं।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ