Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सम्भागीय परिवहन अधिकारी, गाजियाबाद की अध्यक्षता में जनपद के समस्त वाहन विक्रेता डीलर्स की बैठक संपन्न

*गाजियाबाद।* सम्भागीय परिवहन अधिकारी, गाजियाबाद की अध्यक्षता में जनपद के समस्त वाहन विक्रेता डीलर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इसी क्रम में राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) गाजियाबाद द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त डीलर्स के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि वाहन 4.0 पोर्टल वाहन के पंजीयन हेतु स्पष्ट एवं पठनीय आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना सुनिश्चित करें और फार्म 21 के सत्यापन के उपरान्त ही डिजीटल हस्ताक्षर करायें। सम्भागीय परिवहन कार्यालय से वाहन का पंजीयन होने के उपरान्त ही वाहनों का परिदान किया जाय। यह भी निर्देशित किया कि एच०एस०आर०पी० नम्बर प्लेट बुकिंग न करने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, जिससे कार्यालय स्तर पर पंजीयन पुस्तिका को समय से प्रिंट किया जा सके। निर्देशित किया कि विक्रय की गयी वाहनों की लम्बित पत्रावलियां 07 दिन के अन्दर कार्यालय में प्रस्तुत की जाय। भविष्य में यह भी ध्यान रखा जाय कि वाहनों की मूल पत्रावलियों को कार्यालय में उपलब्ध कराने में कोई विलम्ब न हो। अन्य जनपदों में वाहन विक्रय करने उपरान्त ऐसे वाहन जिनका पंजीयन नहीं हुआ है, उनके वाहन स्वामियों से वार्ता कर समय से पंजीयन कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय।
बैठक के दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि ससमयबद्ध पंजीयन पुस्तिका (आर०सी०) को कार्यालय से प्राप्त कर वाहन स्वामी को प्राप्त करायें। प्रत्येक केस के मेरिट के आधार पर उल्लघंनकर्ता डीलर को सक्षम प्राधिकारी (परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश) द्वारा कारण बताओं नोटिस प्रेषित किया जायेगा।पंजीयन अधिकारी द्वारा उक्त नोटिस सम्बन्धित डीलर को प्राप्त कराया जायेगा तथा डीलर से नोटिस का प्रत्युत्तर प्राप्त न होने पर मंतव्य के साथ परिवहन आयुक्त को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ